देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाडिय़ों का राजस्थान पेंशनर इंजिनियर सोसायटी द्वारा सम्मान व सहयोग

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर। राजस्थान पेंशनर इंजिनियर सोसायटी, बीकानेर द्वारा एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था के दिव्यांग बच्चों के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मैडल जीतकर संस्था और शहर का नाम रोशन करने पर उनके सम्मान में एक कार्यक्रम नई लाइन पुराना बस स्टेण्ड के पास खिलाड़ी चौक स्थित डागा गेस्ट हाऊस में आयोजित किया गया। राजस्थान पेंशनर इंजिनियर सोसायटी, बीकानेर द्वारा बच्चों के लिए तीन स्पोर्ट़्स व्हीलचेयर प्रदान की गई। यह बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। बैंगलुरु प्रवासी- उदयरामसर निवासी कमल सिपाणी द्वारा दो व्हीलचेयर, हनुमान, अनुराग सारड़ा द्वारा एक स्पोर्ट्स व्हीलचेयर प्रदान की गई। पेंशनर सोसायटी के अध्यक्ष सुशील कुमार डुडी ने बच्चों के हौसले और साहस को सलाम करते हुए उनकी सराहना की। महासचिव कमलकांत सोनी ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि वे दिव्यांग बच्चों के भविष्य को लेकर आज यहां कार्यक्रम में मौजूद हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी देवेन्द्र बोथरा ने की, विशेष अतिथि मगनमल सुराणा थे। कार्यक्रम में पेंशनर समाज के सदस्य प्रवीण कुमार मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य जावेद मिर्जा, रवि माथुर, हरीश बिश्नोई, लालचंद लोहारीवाल, हरिनारायण सिंह, अनुराग नागर, पूर्णाराम चौधरी, हरिशंकर सुथार, भवानीशंकर भाटी, पीआर राठी आदि ने बच्चों से संवाद किया। इस अवसर पर संस्था के 32 दिव्यांगजनों को उपहार में पानी की बोतल भेंट की गई। संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों का मोतियों की माला पहनाकर बहुमान किया गया। संस्था के अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया, पदाधिकारीगण गणेश दुगड़, प्रेम गहलोत, गजेन्द्र शर्मा तथा कोच संतोष कुमार एवं नरेन्द्र शर्मा ने आगन्तुकों का सहयोग एवं आगमन के लिए आभार व्यक्त किया।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button