अलवरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बाबा मोहन राम की 130 वी परिक्रमा का मनमोहक आयोजन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
आज दिनांक 24/08/2025रविवार)को बाबा मोहन राम की 130 वी परिक्रमा का मनमोहक आयोजन
“*भारत विकास परिषद*” *के तत्वाधान मे किया गया! इस परिक्रमा में शहर के भारत विकास परिषद के केंद्रीय पर्यावरण सदस्य श्री संजीव अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री जी का तिजारा खैरतल जिले का नाम भृतहरी नगर रखने का स्वागत किया और भिवाड़ी को जिला मुख्यालय बनाने के प्रयासों की भी सराहना की।परिक्रमा में बाबा मोहनराम जागृति मंडल के।वित्त सचिव अभय चौहान ने बताया कि जो आम के बीज हमने पिछली परिक्रमा में बोए थे वे अब छोटे छोटे पौधे बन गए हैं।और आगे भी बीच में पौधे बोने की प्रक्रिया चालू रखेंगे।परिक्रमा में 900 लोगों ने भाग लिया।
परिक्रमा में प्रदीप भेड़ी व शिवकुमार अग्रवाल , अन्नपूर्णा भंडार द्वारा चाय, पकोड़े व शिकंजी का बहुत ही सुंदर प्रबंध किया गया परिक्रमा में पधारे सभी भक्तों का मंडल सचिव श्री अर्जुन गुप्ता जी ने आभार प्रकट किया।
भंडारे का आयोजन
सौजन्य से।
श्री मुकेश यादव।श्री रमेश राबल।श्री अवधेश यादव।श्री संजीव चौहान।एंड मुसासी ऑटो पार्ट्स टीम।
परिक्रमा में बाबा मोहन राम जागृति मंडल का विशेष सहयोग रहा* !
*इस अवसर पर , श्री देवेन्द्र जी पार्षद, सुधीर कुमार,राजकुमार सैनी, , विद्या गुसाई, धर्मवीर यादव, अवधेश यादव, कृष्णा, के के झा ,अनुप श्रीवास्तव,एन के अग्रबाल , बृजेश गुप्ता, , सविता सिंघल, नेहा गुप्ता, स्वाति गुप्ता, साधना यादव, अनीता, पूनम शर्मा, ,सरिता ,पूजा,,
, अशोक कोशिश, हेमंत जोशी, कमलेश झा, व शहर के काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे*!