उत्तर प्रदेशदेशबागपतब्रेकिंग न्यूज़
हिंदी प्रचार-प्रसार में बागपत का परचम, बागपत की नराकास को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान
हिंदी सेतु’ ऐप और ‘कालिंदी धारा’ पत्रिका बनीं नई पहचान का जरिया

बागपत से अमन कुमार
बागपत, 24 अगस्त — हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में बागपत जनपद ने एक और उपलब्धि हासिल की है। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बागपत को गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए “प्रशंसनीय श्रेणी” का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। यह समिति भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुरूप गृह मंत्रालय द्वारा गठित है जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार के विभागों में हिंदी राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना है।
केनरा बैंक के संयोजन में नराकास समिति ने पिछले वर्षों में हिंदी के प्रयोग और संवर्धन को लेकर कई नवाचारी कदम उठाए। अर्द्धवार्षिक बैठकें, राजभाषा कार्यशालाएं, प्रशिक्षण सत्र और ‘कालिंदी धारा’ पत्रिका का प्रकाशन समिति की ओर से किए गए प्रमुख प्रयास हैं। इन पहलों ने सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों में भी हिंदी को लेकर जागरूकता और उत्साह पैदा किया।
डिजिटल नवाचार की दिशा में समिति ने ‘हिंदी सेतु’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया। राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार द्वारा विकसित इस ऐप के माध्यम से हिंदी से जुड़े तमाम संसाधन एक ही मंच पर उपलब्ध हुए, जिससे हजारों युवाओं और हिंदी प्रेमियों को सुविधा मिली।
समिति के अध्यक्ष मिन्हाजुल कमर ने कहा कि यह सम्मान पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है और इससे हिंदी राजभाषा के क्षेत्र में और समर्पित होकर काम करने की प्रेरणा मिलेगी। वहीं सचिव एवं केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) अभय नाथ मिश्र ने बताया कि यह उपलब्धि सभी सदस्य कार्यालयों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और भविष्य में भी समिति हिंदी नीति के क्रियान्वयन को नई गति देगी।
यह राष्ट्रीय पुरस्कार आगामी 14-15 सितंबर 2025 को गांधीनगर (गुजरात) के महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा।