जोधपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यस्वास्थ्य

सैन समाज राजस्थान के डाॅक्टर्स का पहला सम्मेलन जोधपुर में सम्पन्न

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

वसुंधरा हॉस्पिटल जोधपुर और सर्व एंड इम्प्रूव नेशन सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 17 अगस्त को होटल चंद्रा इंपीरियल, जोधपुर में राजस्थान vसैन समाज के सभी डॉक्टर्स का सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. संजय मकवाना ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों में जोधपुर से डॉ. महेश भाटी, बांसवाड़ा से डॉ. अनिल भाटी, जयपुर से डॉ. राजकुमार हर्षवाल, आऊ से डॉ. देवेंद्र सेन और जयपुर से डॉ. मोहनलाल नापित उपस्थित रहे और राज्यभर से आए डॉक्टर्स का मार्गदर्शन करते हुए अपने विचार साझा किए।

कांफ्रेंस में डॉ. प्रतीक मकवाना ने मेडिकल प्रोफेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया प्रबंधन विषय पर प्रस्तुति दी। वहीं, डॉ. संजय मकवाना ने नौकरी के बजाय मेडिकल प्रोफेशन को उद्यमिता के रूप में अपनाकर आत्मनिर्भर बनने और स्वयं का अस्पताल स्थापित करने से जुड़ी आवश्यकताओं और संसाधनों पर प्रकाश डाला।

इस आयोजन की तैयारी लंबे समय से सर्व एंड इम्प्रूव नेशन टीम कर रही थी, जिसका नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष उदय सेन ने किया। आयोजन में सुरेंद्र सेन, हरीश सांखला, सुनील चौहान, नितिन पंवार और विवेक भाटी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।

सभी उपस्थित डॉक्टर्स ने इस सम्मेलन को प्रतिवर्ष आयोजित करने का संकल्प लिया। अगले वर्ष का आयोजन जयपुर में डॉ. राजकुमार हर्षवाल के नेतृत्व में करने की घोषणा की गई। साथ ही, जयपुर से पधारे उद्योगपति श्री चंद्र प्रकाश (हनुमान ढाबा) ने सुझाव दिया कि इस प्रकार के आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में भी हों ताकि समाज के सर्वांगीण व्यावसायिक विकास को गति मिल सके।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button