उत्तर प्रदेशधर्मबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में तीज पर्व का उल्लास, मेहँदी महोत्सव का होगा आयोजन

*सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में तीज पर्व का उल्लास, मेहँदी महोत्सव का होगा आयोजन*

बस्ती। विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामबाग-बस्ती में भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से हरतालिका तीज एवं करवाचौथ के पावन अवसर पर मेहँदी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

दो दिवसीय इस आयोजन में क्षेत्र की माताएँ और बहनें बड़ी संख्या में शामिल होंगी और मेहँदी के रंगों से तीज पर्व की रौनक को और भी सुंदर बनाएँगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना और अगली पीढ़ी में भारतीय मूल्य एवं संस्कारों का संचार करना है।

तिथि व समय:

25 अगस्त 2025 – प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक

26 अगस्त 2025 – प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक

स्थान: सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामबाग-बस्ती शुल्क: ₹50 से ₹250 (कृपया अपनी मेहँदी कीप साथ लाएँ)

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह ने बताया कि—

“हरतालिका तीज भारतीय नारी के सौभाग्य, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। यह पर्व माता पार्वती और भगवान शंकर के दिव्य मिलन की स्मृति में मनाया जाता है। मेहँदी, चूड़ी और श्रृंगार इस पर्व की आत्मा हैं। विद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम मातृशक्ति को अपने पारंपरिक उल्लास से जोड़ते हुए समाज में समरसता और सांस्कृतिक चेतना का संचार करेगा।”

इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने क्षेत्र की सभी माताओं और बहनों से इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता करने की अपील की है। मेहँदी के साथ तीज के गीत, लोकगीत और पारंपरिक वातावरण इस आयोजन को और भी आकर्षक और यादगार बनाएँगे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button