देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बाबा रामदेव युवा मित्र मंडल सेवा समिति इंद्रा कॉलोनी की सेवा रवानगी

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
बाबा रामदेव युवा मित्र मंडल सेवा समिति, इंद्रा कॉलोनी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गजनेर से लगभग 3 किलोमीटर पहले पनीर कोप्ता और जलेबी की सेवा शुरू की गई। आज समिति की ओर से सेवा की रवानगी धूमधाम से संपन्न हुई।
संयोजक सुभाष वाल्मीकि ने बताया कि सेवा प्रारंभ करने से पूर्व बाबा रामदेव जी के मंदिर में बाबा की जोत कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर संतोषानंद जी महाराज ने पूजा करवाई। समिति के सभी सदस्यों और आए हुए अतिथियों ने बाबा की जोत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया, भाजपा शहर जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला व कौशल शर्मा, देहात जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, जिला देहात भाजपा प्रवक्ता महेन्द्र ढाका, शहर जिला कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सेवा भारती महानगर अध्यक्ष संतोषानंद महाराज, शहर जिला मंत्री विनोद करोल, लालगढ़ मंडल अध्यक्ष धर्मपाल डूडी, भाजपा देहात सोशल मीडिया संयोजक पवन स्वामी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अतिथियों ने बाबा रामदेव जी की ध्वजा दिखाकर सेवा रवानगी की। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। वहीं अमन पंडित बाबा का घोड़ा लेकर पैदल रवाना हुए।