बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

राजस्थान की मंडियों में यूजर चार्ज को लेकर व्यापारी नाराज़, मंडियां अनिश्चितकालीन बंद होने की कगार पर

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा।

ग्रेन मर्चेंट एण्ड किराणा एसोसिएशन बालोतरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर 13 अगस्त 2025 से लागू किए गए यूजर चार्ज का कड़ा विरोध जताया है।

एसोसिएशन ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा मंडियों में अतिरिक्त रूप से यूजर चार्ज वसूली की व्यवस्था शुरू कर दी गई है, जिसके चलते व्यापारी और किसान दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं। विरोधस्वरूप राजस्थान की सभी मंडियां 13 अगस्त से बंद हैं, वहीं वीर दुर्गादास राठौड़ कृषि उपज मंडी समिति, बालोतरा भी 14 अगस्त से बंद कर दी गई है।

व्यापारियों का कहना है कि—

वे पहले से ही मंडी शुल्क और अन्य कर नियमित रूप से अदा कर रहे हैं।

नए यूजर चार्ज से व्यापार की लागत बढ़ रही है, जिससे छोटे व्यापारियों और किसानों पर सीधा असर पड़ रहा है।

इस निर्णय से कृषि उपज की खरीदी-बिक्री एवं व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई हैं।

एसोसिएशन ने साफ चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इस निर्णय को तुरंत वापस नहीं लिया तो मंडियां अनिश्चितकालीन बंद रहेंगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

👉 किसान और व्यापारी अब सरकार के फैसले की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button