देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

आज विहिप का स्थापना दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बीकानेर में धूम धूम धाम से मनाया

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

*आज विहिप का स्थापना दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बीकानेर में धूम धूम धाम से मनाया. भक्तों के सैलाब ने सनातन नारे लगाए और जगह जगह vhp बीकानेर टीम द्वारा अच्छी सजावट और कृष्ण राधा बने बालक बालिकाओं का सन्मान भी किया.*

*आज दिनांक 16 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर की पूरी टोली ने अपना 61 वा स्थापना दिवस शहर के आधा दर्जन स्थानों पर एकसाथ मनाया । इस अवसर पर गंगशहर में कांकड़ वाले बालाजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म की झाकियों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया एवं भगवान श्री कृष्ण की भव्य आरती करवाई गई । इस अवसर पर मंदिर की मंडली द्वारा विहिप* *पदाधिकारियों एवं* *कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर एवं भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया* ।

*गोपेश्वर बस्ती गोगा गेट रानी बाजर बागदी मोहल्ले में अच्छी सजावट की झांकियों को पुरस्कृत किया गया*.

*इस अवसर पर विहिप की ओर से मंदिर में आए सभी भक्तों को विश्वहिंदूपरिषद की स्थापना एवं इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं मंदिर में आए सभी भक्तों से विहिप बजरंगदल से जुड़ने का आव्हान किया । कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विजय कोचर, महानगर मंत्री राजेंद्र सोनी, विभाग मंत्री विनोद सेन, चेतनसिंह पंवार, सालगराम ,नरसिंह भाटी,हरिकिशन व्यास, शिव उपाध्याय,अशोक सेन, नरसिंह भाटी शैलेश जी ,आनंद गुप्ता, मुकेश जोशी,रामनिवास, गणेश, मूल चद सुथार मगन सुथार महेंद्र baradiya शिव दधीच पुखराज सोनी गोविंद, रामनिवास सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*

पूरे शहर में आज भगवा माहौल नजर। आया.

विजय कोचर

महानगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बीकानेर

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button