देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर। भारत तिब्बत सहयोग मंच का प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ सतत् पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने हेतु लगातार कार्य कर रहा है। इसी उद्देश्य के तहत मंच के बीकानेर प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के नव-नियुक्त संयोजक रामकिशन सिद्ध के नेतृत्व में 15 और 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कतरियासर गांव स्थित श्री जसनाथ बाल विद्या मन्दिर संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण के साथ-साथ कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए संकल्प भी लिया। मंच के बीकानेर जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच का मुख्य उद्देश्य तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा है तथा कैलाश मानसरोवर की मुक्ति भी इसी से जुड़ी हुई है।
मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सह संयोजक सुधा आचार्य ने रामकिशन सिद्ध की सराहना करते हुए कहा कि वे बीकानेर नगर ही नहीं, बल्कि गांवों में भी कैलाश मानसरोवर से संबंधित जानकारी आमजन तक पहुंचाकर तिब्बत की मुक्ति के लिए विद्यालय स्तर तक अलख जगा रहे हैं।
👉 इस प्रकार मंच द्वारा किए जा रहे प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं, बल्कि तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।