पुण्य तिथि पर याद किये गये पर्वत पुरुष दशरथ माझी
माझी परिवार के लिये राहुल गांधी बनवा रहे हैं घर-महेन्द्र श्रीवास्तव
बस्ती (बस्ती टाइम्स 24)। बिहार राज्य के गहलौर निवासी पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को उनके 18 वीं पुण्य तिथि पर रविवार को याद किया गया। सदर विकास खण्ड के बक्सर गांव में विजय बक्सर के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बनाने वाले दशरथ माझी की बिहार की सरकार भूल गयी किन्तु कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके परिवार को याद रखा। उनके द्वारा दशरथ माझाी का घर बनवाया जा रहा है जो लोकतंत्र में परस्पर सहयोग का बड़ा उदाहरण है। दशरथ मांझी ने पहाड़ को चीरकर मिसाल कायम की, उनके जीवन से हम सभी के लिए प्रेरणा मिलती है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि दशरथ माझी के पुत्र भगीरथ मांझी और उनका परिवार अपने घर को बनता देख खुश है। निश्चित रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यह पहल दशरथ माझी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
पर्वत पुरूष दशरथ माझी को पुण्य तिथि पर नमन् करने वालों में मुख्य रूप से विजय बक्सर के साथ ही सुनीता, दीपा, चन्द्रावती, राजमति, चन्द्रकली, इशरावती, रेखा, बलराम, मनी गौतम, गया, अनिल बक्सर आदि शामिल रहे।