धर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कालू श्रेयांस बैद: जन्माष्टमी पर विविध आयोजन

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कालू के समीप वृत्ति ग्राम गारबदेसर कस्बे में स्थित प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल रहा। मंदिर की दक्षिण शैली में निर्मित ऐतिहासिक धरोहर को भव्य रूप से सजाया गया।
इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं, वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण के विविध स्वरूपों पर सुंदर प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
पूरे विधि-विधान से मंदिर के पुजारी किशन लाल शर्मा ने पूजा-अर्चना करवाई। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और जन्मोत्सव के क्षणों में उल्लासपूर्वक भाग लिया।
धार्मिक मान्यता है कि यहां ठाकुर किशन दास के समय से अलौकिक दर्शन होते आए हैं। मंदिर में विराजमान शालग्राम जी के मुख से एक समय प्रतिदिन सोना निकलता था, जिसे वहां उपस्थित भक्तों में बांटा जाता था।
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण का संचार किया।