बाड़मेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का सफलता पूर्वक समापन

 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बाड़मेर। जांगिड़ रोटरी भवन में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का रविवार को सफलता पूर्वक समापन हुआ। सात दिवसीय इस शिविर में प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और कार्यक्रम से मिले सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला।

समापन अवसर पर रोटरी अध्यक्ष पवन गर्ग एवं कोषाध्यक्ष शांतिलाल हुंडिया ने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक नितिन अग्रवाल का माल्यार्पण कर सम्मान किया। वहीं विमल मालवीय एवं अभिषेक गुप्ता ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

मीडिया प्रभारी ओम बांठिया ने बताया कि इस अवसर पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर लिलेश बालर, उपाध्यक्ष विनोद प्रजापत, रोटेरियन किरण चोपड़ा, छगन तातेर, अरुण गुप्ता, सतीश आजाद, भंवरलाल माहेश्वरी सहित आर्ट ऑफ लिविंग शिविर के सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।

समापन समारोह में सभी ने शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और मानसिक शांति प्रदान करने वाला बताया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button