देशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमुंबईव्यापार
शिवानी सिंह और सपना चौहान का भोजपुरी गीत ‘सइयाँ हमार सेज के सिंगरवा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

शिवानी सिंह और सपना चौहान का भोजपुरी गीत ‘सइयाँ हमार सेज के सिंगरवा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सपना चौहान अपनी कातिल अदाकारी के साथ नया भोजपुरी गीत ‘सइयाँ हमार सेज के सिंगरवा’ अपने फैंस व ऑडियंस के बीच लेकर आई हैं। इस सांग को लोकप्रिय गायिका शिवानी सिंह ने इतनी सुरीली आवाज में गाया है कि बार बार सुनकर दिल खुश हो जाता है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। इस गाने को एक्ट्रेस सपना चौहान पर फिल्माया गया है। इस गाने में एक्ट्रेस सपना चौहान ने ट्रेडीशनल साड़ी पहने कमाल की ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि सपना चौहान अपने ससुराल में अपने हसबैंड से बहुत खुश हैं, जिसका जिक्र वह अपनी सखियों के साथ नाचते गाते और झूमते हुए कर रही हैं। वह कहती है कि…
‘असली त सुख सखी मिले ससुरार में, पियवा सुतावे जब धके अकवार में, निदवा में हमसे लड़े, रतिया में हमसे प्यार करे, बड़ा नीक लागे उनकर झगड़वा हो, हम हईं सइयाँ जी के आँखि के पुतरिया, सइयाँ हमर सेज के सिंगरवा हो…’
Link: https://youtu.be/rHFKg-_wzlA?si=y9337kRmkIMM65_H
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गीत ‘सइयाँ हमार सेज के सिंगरवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस लोकगीत को सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है। इस गाने में सपना चौहान ने शानदार परफॉर्म किया है, वहीं उनके हसबैंड का रोल अवनीश आर्या ने निभाया है। इस गाने के गीतकार और संगीतकार आर आर पंकज हैं। गाने के निर्देशन की कमान आशीष सत्यार्थी ने संभाली है। कोरियोग्राफर अनुज मौर्य, डीओपी संतोष यादव और नवीन, एडिटर प्रवीण यादव, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। गाने के फुल म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास हैं।
एक्ट्रेस सपना चौहान ने इस गाने को लेकर कहा है कि ‘यह गाना एक पति और पत्नी की भावनाओं और प्रेम को दर्शाता है। वे किस तरह एक दूसरे को प्यार करते हैं और एक दूसरे को किस तरह देखते हैं। यही इस गाने में बताया गया है। जब कोई व्यक्ति अपनी पत्नी से खूब प्यार करता है तो उसकी पत्नी उसे अपने दिल की धड़कन बना लेती है। इतना बेस्ट सांग का निर्माण करने के लिए रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू। इस सांग में काम करके मुझे बहुत ही अच्छा लगा। इस सांग को पसन्द करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद!’
इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा है कि ‘जब यह गाना मुझे गाने के लिए बताया गया, तो मैंने इस गाने को सुनकर झट से हाँ कर दी, क्योंकि गाने के बोल बहुत ही प्यारे हैं जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं जनता जनार्दन से अपील करती हूं कि जिस तरह आपने मेरे सभी गानों को प्यार दिया है, वैसे ही इस गाने को भी अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दें।’

Subscribe to my channel


