उत्तर प्रदेशदेशधर्मफिरोजाबादब्रेकिंग न्यूज़
वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी जयंती

*वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी जयंती*
1857 की क्रांति की प्रथम महिला नायिका
जिसने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी,
जिसकी तलवार की चमक से दुश्मनों की रूह कांप गई,
ऐसी माँ भारती की वीरांगना – रानी अवंती बाई लोधी जी
कि जयंती पर विशाल बाइक तिरंगा यात्रा सुबह 10:00 बजे गाड़िया पंचवटी से प्रारम्भ होकर ब्रह्माणी मंदिर पर समापन किया गया कार्यक्रम के आयोजक फिरोजाबाद लोधी सेना के जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूपाल सिंह राजपूत प्रधान जी के द्वारा हरी झंड़ी देखा के तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम से सैकड़ो बाइक को द्वारा तरंग यात्रा को सफल बनाया गया इस दौरान लोधी सेना के युवा जिला अध्यक्ष रवि राजपूत रामजी राजपूत हरि राजपूत राकेश राजपूत सौदान सिंह राजपूत अनिल राजपूत देवेंद्र राजपूत आकाश राजपूत अनिल राजपूत देवेंद्र राजपूत आदि लोधी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रही
*फिरोजाबाद से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास खबर*