देशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों को वितरित हुए 580 जोड़ी जूते

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी। कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और देशभक्ति के साथ मनाया गया। सरकारी दफ़्तरों, स्कूलों और औद्योगिक संस्थानों में तिरंगे झंडे शान से लहराए गए और गणमान्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को सलाम किया।
भिवाड़ी मोड़ स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज़ादी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को देश का भविष्य बताया और कड़ी मेहनत कर शहर और देश का नाम रोशन करने की अपील की।
इस अवसर पर मुकेश जैन ने स्कूली बच्चों को 580 जोड़ी जूते वितरित किए, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। साथ ही उन्होंने छात्रों को यूनिफॉर्म और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का वादा भी किया। उनके इस घोषणा पर स्कूल स्टाफ, अभिभावकों और छात्रों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल की प्रिंसिपल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बीएमए के पूर्व अध्यक्ष बृज मोहन मित्तल, पार्षद अमित नाहटा, सीएमटी ग्रुप के निदेशक सुशील राजपूत, समाजसेवी राजवीर दायमा व अनिल कबीरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।