लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाले हरियाणा जिले के निवासी जादूगर अजूबा का आज गगनज्योति बैंकेट हॉल में शाम 7:00 बजे पहले शो का शहर के विधायक शिव अरोरा और मेयर विकास शर्मा करेंगे शुभारंभ
Magician Ajuba, a resident of Haryana district, who has got his name registered in Limca Book, will inaugurate the first show of the show today at 7:00 pm in Gaganjyoti Banquet Hall by city MLA Shiv Arora and Mayor Vikas Sharma.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रूद्रपुर…लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाले हरियाणा के यमुना नगर जिले का निवासी जादूगर अजूबा आपके शहर गगनज्योति बैंकेट हॉल, रुद्रपुर में पहली बार अपना 40 सदस्यों और 4 ट्रक सामान लेकर अपने काफिले के साथ आ गये हैं। रंगा-रंग कार्यक्रम को लेकर शहर वासियों को स्वच्छ मनोरंजन (पारिवारिक शो) दर्शकों को मंत्र मुग्ध करने के लिए।
प्राचीन भारत के 64 कलाओं में सर्वश्रेष्ठ कला जादू शो आपके शहर वासियों को सर चढ़कर बोलेगा। जादूगर अजूबा का कहना है कि धन कमाना ही हमारा मकसद नहीं है बल्कि आज के समय में हमारे देशवासी अंधविश्वास में पड़े हैं क्योंकि अपने को लोग तांत्रिक महात्मा बताकर भोले भाले लोगों को ठगते हैं। इस अन्ध विश्वास से बचें और आस-पास के लोगों को बचायें। मैं जादू के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहता हूँ कि अन्ध विश्वास से बचें, क्योंकि जादू शो एक स्वच्छ मनोरंजन है पारिवारिक शो है। हर उम्र के लोग अपने पूरे परिवार के साथ जादू शो का आनन्द ले सकते हैं।
अपने भारत देश का महान कला आज धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। इस धरोहर को बचाना है। जादूगर अजूबा ने अपने प्रेस वार्ता जो दिनांक 14/08/2025 को समय दोपहर 12 बजे को उस समय बता रहे थे, कि भारत सरकार इस कला को राष्ट्रीय कला घोषित करके संरक्षित करे और इसे ललितकला की श्रेणी में रखा जाये। जादूगर ने कहा कि आज अपने हिन्दुस्तान के जादूगरों को उंगली पर गिना जा सकता है। जादू कला हमारे भारत वर्ष की महान थाती हैं।
और इसे बचाये रखना हम सब का पूनित कर्तव्य है। मैंने इस कला को बचाने के लिए अपना जीवन सौंप दिया है। जादूगर अजूबा ने कहा कि मैं अपने 2 घण्टे के शो के दौरान जो जादू (आईटम) पेश करता हूँ। उसमें हमारा कोई न कोई सन्देश रहता है। जो में दर्शकों के सामने पेश करता हूँ। जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या पाप हीं नहीं महापाप है। कन्या भ्रूण हत्या को हम सबको मिलकर बचाना है, नशा खोरी नशा से बचे और आस-पास के लोगों को बचायें, एक सुंदर समाज बनायें, सुंदर भारत का निर्माण करें। जादूगर अजूबा ने कहा कि अपने शो के दौरान 1-काँच के बक्शे के अन्दर पानी में जिंदा रहकर मौत को चैलेंज देना, 2- आरा मशीन से लड़की के शरीर को दो टुकड़ा करना, 3- खाली हाथों से नोटों की बरसात करना, 4- हजारों साल पुरानी मिश्र देश की ममी जिन्दा होकर हवा में गायब होना, 5- पलक झपकते ही लड़की के पेट में भाला आर-पार कर देना, 6- आपने कभी नहीं देखा होगा कि नाचती हुई लड़की को खूंखार गोरिल्ला बना देना बहुत सारा आईटम प्रस्तुत किया जाता है। आपके शहर रुद्रपुर गगनज्योति बैंकेट हॉल में हमारा शो प्रतिदिन दो शो में चलेगा। पहला शो 4 बजे से 7 बजे तका सांय संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। रविवार के दिन स्पेशल 3 शो समय दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक 4 बजे से 6 बजे तक व सायं 7 बजे से 9 बजे तक चलेगा। हमारा जादू शो दिनांक 15/08/2025 को समय सायं 7 बजे मुख्य अतिथि माननीय शिव अरोरा विधायक रुद्रपुर, व विशिष्ट अतिथि श्री विकाश शर्मा महापौर, नगर निगम रुद्रपुर, के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया जायेगा।