बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

एनआरसीसी की संस्‍थान प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर 12.08.2025 । भाकृअनुप-राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र (एनआरसीसी) बीकानेर में आज दिनांक को संस्‍थान प्रबन्‍धन समिति (आई.एम.सी.) बैठक आयोजित की गई। केन्‍द्र के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया की अध्‍यक्षता में हाईब्रिड मोड में आयोजित इस बैठक में राजस्‍थान सहित देश के राज्‍यों यथा- गुजरात, दिल्‍ली आदि से इस समिति से जुड़े सदस्‍यों ने सहभागिता निभाई।

बैठक में अध्यक्षता करते हुए केन्द्र निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने कहा कि आईएमसी संस्थान की प्रशासनिक, वित्तीय एवं अनुसंधान गतिविधियों की समीक्षा और आगामी कार्ययोजनाओं के निर्धारण का महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने बताया कि बैठक में बजट उपयोग, चल रही परियोजनाओं की प्रगति, अवसंरचनात्मक सुधार तथा मानव संसाधन संबंधी विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि सदस्यों के सुझाव संस्थान की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं समिति सदस्य सचिव श्री अखिल ठुकराल ने केन्द्र की प्रगति, उपलब्धियों, बजट उपयोग, अवसंरचना सुधार, मानव संसाधन विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अधिकृत चिकित्सक सुविधा, वाहन व्यवस्था आदि आवश्यकताओं पर भी ध्यान आकृष्ट किया तथा आगामी वर्ष के लक्ष्यों, अनुसंधान प्राथमिकताओं और नई परियोजनाओं की रूपरेखा समिति के समक्ष रखी। बैठक का संचालन करते हुए उन्होंने प्राप्त सुझावों को भी संकलित किया। बैठक में केन्‍द्र के श्री आशीष पित्‍ती, वित्‍त एवं लेखाधिकारी ने एनआरसीसी के वित्‍तीय कार्यकलापों की जानकारी देते हुए आय-व्‍यय संबंधी लेखा-जोखा प्रस्‍तुत किया।

बैठक में उपस्थित डॉ. आर.के. धुरिया, अधिष्ठाता (पी.जी.एस.) एवं निदेशक, राजुवास, बीकानेर, पशुपालन विभाग, राजस्थान एवं गुजरात के निदेशक, डॉ. ए.के. सामंता, सहायक महानिदेशक, आई.सी.ए.आर. मुख्यालय, नई दिल्ली तथा डॉ. आर.ए. लेघा, प्रभागाध्यक्ष, सी.एस.डब्ल्यू.आर.आई., बीकानेर ने विभिन्न मदों पर चर्चा करते हुए निष्पादित कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव भी संप्रेषित किए।

केन्‍द्र की ओर से आयोजित इस बैठक में आमन्त्रित सदस्‍यों में डॉ. राकेश रंजन, प्रधान वैज्ञानिक, श्री मनजीत सिंह, सहायक मुख्‍य तकनीकी अधिकारी, श्री राजेश चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आदि ने भी सहभागिता निभाई।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button