देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
वोट चोरी ‘एक व्यक्ति एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है-बिशनाराम सियाग
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है-यशपाल गहलोत

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर 11 अगस्त 2025 जिला कांग्रेस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त तत्वावधान में रानीबाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई लड़ते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें।इसी सन्दर्भ में राहुल गांधी द्वारा
वोट चोरी का खुलासा करते हुए एक घण्टा 14 मिनिट प्रस्तुति देने का वीडियो जारी किया है, जिसको उपस्थित शहर व देहात कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्क्रीन पर दिखाया गया।
ततपश्चात वोट चोरी क़े विषय पर सम्बोधित करते हुए देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। निर्वाचन आयोग को इसमें पारदर्शिता से निष्पक्ष जांच कर खामियों को दूर करना चाहिए।
शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है।जिससे मतदाताओं का भरोसा कायम रह सके।
जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि इस अवसर पर भूदान आयोग के चेयरमैन लक्ष्मण कड़वासरा, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,कॉमरेड हनुमान चौधरी,पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर,उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़,अजय डूडी,भूमि विकास बैंक चेयरमैन रामनिवास गोदारा,चेयरमैन हरिराम गोदारा,देशनोक नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश मूंधड़ा,पूर्व चेयरमैन रामदेव मुण्ड शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशिकला राठौड़, संजय आचार्य,आनन्द सिंह सोढा,सुमित कोचर,देहात महिला अध्यक्ष शांति बेनीवाल, अनिल सारड़ा,मनोज किराडू,सुन्दर बैरड़, अजय ,जितेन्द्र कस्वां,एड प्रेम गोदारा,ओमप्रकाश शर्मा,पन्नालाल मेघवाल,पूनमचंद भाम्भू, कृष्ण पारीक,ओमप्रकाश तर्ड,सीताराम डूडी, हुसैन हिंदुस्तानी, पवन कुमार, बाबूलाल,रामदयाल, मनीराम, महेन्द्र कूकणा,सांवरलाल भादू,श्रवणरामावत, हंसराज, डॉ प्रीति मेघवाल,रिछपाल सीगड़,चम्पालाल बारूपाल,श्रवण जाखड़,जगदीश कस्वां, कैलास बोरड़, नारायण,शिवलाल मेघवाल,अमजद, आसोहनराम,सुरेन्द्र, राजेश, कमल, राजेन्द्र, अमजद खान, प्रभुराम, प्रहलाद, रामरतन, तुलसीराम,रामरतन, विक्रम,अजय सोनी, रामवीर,भगवाना राम, नवीन, सोहनराम, अभिषेक, राजवीर, पाल सिंह,मूलाराम सहित सैंकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।मंच संचालन मुरली गोदारा ने किया।