देशधर्मपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
पवित्रता और भाईचारे का पर्व रक्षाबंधन : ब्रह्मा कुमारी
धागा है मर्यादा और पवित्रता का प्रतीकः ब्रह्माकुमारी आध्यात्मिक रीति से मनाये रक्षाबंधन : ब्रह्माकुमारी

ब्यूरो चीफ सुधीर अग्रवाल
रक्षाबंधन का पुनीत पर्व ब्रह्माकुमारी विद्यालय में बड़े ही उमंग उत्साह से मनाया गया बहन जी ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुए एवं रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन एक विशाल हृदय व विशुद्ध भावनाओं से जुड़ा हुआ है परंतु आज छोटी सी सीमा में बंधकर रह गया है,
रक्षाबंधन हम सभी भारत वासियों के लिए एक पावन पर्व है इस दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांधती है इस शुभ आशा के साथ की उसका भाई जीवन भर उसकी और उसके पवित्रता की रक्षा करेगा यह बंधन एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसमें एक बार बंध जाने से उस रिश्ते का सम्मान और ही बढ़ जाता है फिर रिश्ते में कभी विकारी दृष्टि वृत्ति उत्पन्न नहीं हो सकती,
परंतु आज के समय पर हर मनुष्य आत्मा के अंदर यह जो पांच विकार यह अपने चरम सीमा पर पहुंच चुके हैं जो कभी-कभी इस पवित्र संबंध को भी कलंकित कर देते हैं, बस साल में एक बार आने वाली रसम बनकर रह गई है राखी उत्सव,
भारत को स्वर्ग बनाने वाला रक्षाबंधन वर्तमान समय परमपिता परमात्मा हम सभी को पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधते हैं, ज्ञान एवं राजयोग (ध्यान) की शिक्षा देकर आत्मा को विकारों के बंधन से मुक्त कर रहे हैं, जब मनुष्य आत्मा काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, नफरत, व्यसन आदि हर विकारों से मुक्त हो जाती है, मन वचन कर्म से पवित्र रहने का संकल्प करती है, तब यह भारत स्वर्ग बन जाता है
इस उपलक्ष्य में पन्ना कलेक्टर श्री सुरेश कुमार, पन्ना पुलिस अधीक्षक, सांई कृष्णा डीएफओ अनुपम शर्मा, जेलर साहब आरपी मिश्रा, श्रीमती दुर्गा त्रिपाठी, जेल में कैदी भाइयों को एवं वृद्ध आश्रम में सभी वरिष्ठ नागरिकों को रक्षा सूत्र बांधकर कराई गई प्रतिज्ञा