उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

बस्ती में दर्दनाक हादसा: छत का स्लोप ढहने से एक की मौत, दो गंभीर

संवाददाता अवधेश यादव

 

बस्ती, 10 अगस्त 2025।

सोनहा थाना क्षेत्र के कोठिली गांव में रविवार को निर्माणाधीन मकान का छत का स्लोप अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। डीएम और एसपी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं।

घटना में घायल तीन लोगों को तत्काल जिला अस्पताल बस्ती लाया गया। जिला अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, पवन कुमार (20 वर्ष) पुत्र राम जी, निवासी कोठली, को मृत अवस्था में लाया गया। जबकि अन्य दो घायलों में मनोज कुमार (18 वर्ष) पुत्र राम जी, निवासी कोठली और गोलू पुत्र जयसराम, निवासी गैंडाखाई को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान अचानक स्लोप का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर पड़ा, जिससे वहां काम कर रहे लोग मलबे में दब गए। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की टीम ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला।

फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Awdesh Yadav

Reporter Basti District

Awdesh Yadav

Reporter Basti District

Related Articles

Back to top button