अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बाबा मोहनराम मेले के दूसरे दिन समाज सुधार सभा का आयोजन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
बाबा मोहनराम मेले के दूसरे दिन आज मिलकपुर मंदिर परिसर में समाज सुधार सभा का आयोजन किया गया। मुख्य ट्रस्टी श्री अमर भगत की अध्यक्षता में हुई इस सभा में कोटपूतली पनियाला से पधारे दल ने आगामी 5 अक्टूबर 2025 को पनियाला मोड़ पर आयोजित होने वाली समाज सुधार सभा का निमंत्रण दिया।
सभा में श्री हंसराज रावत, शीशराम जी और प्रधानाचार्य रावत जी ने शिक्षा को बढ़ावा देने, सामाजिक कुरीतियों को रोकने तथा सगाई, मढ़झकणी, छोछकदशोटन, मृत्यु भोज और बारात जैसे आयोजनों में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने के प्रस्ताव रखे। इन प्रस्तावों की आधिकारिक घोषणा आगामी महापंचायत में की जाएगी।
डॉ. रुपसिंह ने महिला शिक्षा, युवाओं को खेलों से जोड़ने और व्यसन मुक्ति पर विशेष जोर दिया, जबकि डॉ. राजेंद्र ने राजनीति और प्रशासनिक भागीदारी बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य ट्रस्टी श्री अमर भगत ने कोटपूतली पंचायत को आश्वस्त किया कि उनकी तहसील से बड़ी संख्या में लोग महापंचायत में शामिल होंगे।
सभा में श्री रामदयाल, सतपाल दायमा, देवीदयाल, श्री हो राम, एडवोकेट अजीत पटेल, हंसराम सुलतान, राजेंद्र दायमा, भूरेड़ा सरपंच, ठेकेदार अशोक और रत्तीराम दायमा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।