देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

गौमाता के गोबर से बनी पर्यावरण पूरक ‘गौमय गणेश’ प्रतिमा का संदेश

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, 10 अगस्त – गौ धन मित्र ने इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर एक अनोखी और पर्यावरण हितैषी पहल करते हुए देशी गौमाता के गोबर से बनी गणेशजी की प्रतिमा स्थापित करने का संदेश दिया है।

गौ धन मित्र का कहना है कि देशी गौमाता का गोबर एंटीरेडिएशन गुणों से युक्त होता है, जिससे जहाँ भी यह प्रतिमा स्थापित की जाएगी, वहां का वातावरण विकिरण मुक्त हो जाएगा। इसके अलावा, यह मूर्तियां पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ भक्ति भाव को भी संजोए रखती हैं।

उन्होंने कहा कि अगर पूरे भारत में गोबर से बनी गणेश प्रतिमाओं की पूजा शुरू हो जाए, तो इससे गणेशजी के साथ-साथ गौमाता की भी पूजा होगी और उनके संवर्धन में लोगों का योगदान बढ़ेगा।

गौ धन मित्र ने लोगों से अपील की कि इस गणेश उत्सव पर प्लास्टर ऑफ पेरिस की बजाय गौमय गणेश को अपनाएं, जिससे पर्यावरण को हानि न पहुंचे और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिले।

स्थान: बेनीसर बारी, विधायक जेठानंद जी व्यास के घर के पास, बीकानेर – 334001

संपर्क: 9309333487

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button