देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
आदिवासी समाज साहस व बलिदान का प्रतिक : विधायक चौधरी

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
कीटनोद ग्राम में विश्व आदिवासी दिवस पर रैली का आयोजन हुआ जिसमें पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने सभा को सम्बोधित किया।
भाजपा एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष विशनाराम भील ने बताया कि पिछले चार वर्षो से विश्व आदिवासी दिवस पर कीटनोद ग्राम में रैली का आयोजन किया जाता है जिसमें पचपदरा विधायक अरुण चौधरी,उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा, वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी सिंह टापरा व वीरेंद्र करण सिंह ने उपस्थित आदिवासी समाज को सम्बोधित किया।
उपस्थित अतिथियों द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर कीटनोद ग्राम में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर श्रदांजलि दी व माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि आदिवासी समाज प्रारम्भ से ही शौर्य,साहस व बलिदान का प्रतिक रहा है ये एक ऐसा समाज है जिसने हमेशा राष्ट्र हित में अपने प्राणो की आहुति सबसे पहले दी है और आज भी ये समाज हम सब के लिए आदरणीय है कर्तव्य पालन व परिश्रम इस समाज की पहचान है।
आज विश्व आदिवासी दिवस पर हम सभी आदिवासी समाज का सम्मान करते है इस समाज के महापुरुषों ने विकट परिस्थिति में भी देश व राष्ट्र की रक्षा की है भगवान बिरसा मुंडा जैसे महापुरुष देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान हुए है आज उन महापुरुषों को याद करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है।
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज के लोग व ग्राम वासी उपस्थित रहे।