बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जे के रांका ने नाकोड़ा तीर्थ पर देव दर्शन कर सभी के सुख समृद्धि के मंगल कामना की

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जे के रांका ने नाकोड़ा तीर्थ पर देव दर्शन कर सभी के सुख समृद्धि के मंगल कामना की। जस्टिस रांका ने अपने नाकोड़ा प्रवास के दौरान मुलनायक श्री पारसनाथ भगवान अधिष्टायक नाकोड़ा भैरव देव की पूजा अर्चना करने के साथ सभी के सुख समृद्धि कीमंगल कामना की। रांका ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रतिवर्ष प्रभु की कृपा से श्री नाकोड़ा तीर्थ देव दर्शन से असीम ऊर्जा,मंगल प्रेरणा मिलती है, मेरे लिए सुखद अवसर रहा कि मैंने सप्ताह पूर्व ही कैलाश मानसरोवर, अष्टापद तीर्थ जैसे अविस्मरणीय स्थल पर अत्यधिक सर्दी एवं ऑक्सीजन की कमी के बावजूद प्रभु की कृपा से शानदार मन को शांति, एवं सुखद अनुभूति हुई । भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने बताया कि पूर्व न्यायाधिपति रांका ने अपने धर्म सहायिका रेणु जी रांका के साथ नाकोड़ा तीर्थ दर्शन के पश्चात ,बालोतरा में स्थानक भवन मे विराजित ज्ञानगच्छ के पूज्य श्री रमेश मुनि जी, शालीभद्र जी महाराज साहब आदि ठाना के दर्शन कर प्रेरणा पाथेय प्राप्त किया तथा तेरापंथ भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी की परम विदुषी साध्वी श्री अणिमा श्री जी के मंगल दर्शन कर प्रेरणा पाथेय प्राप्त किया , साध्वी श्री जी के साथ प्रेरक ज्ञान वार्ता में उन्होंने आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के सानिध्य मे प्राप्त कृपा की भी अपनी भावना व्यक्त की। तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेंद्र वेद ने साहित्य भेट कर जस्टिस रांका का सम्मान किया, इस अवसर पर प्रबुद्ध चिंतक सुरंगीलाल सालेचा, दीपक चंद भंडारी, बाबूलाल बालड सहित समाज के गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button