बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
रोटरी प्रांत पाल निगम चौधरी का आधिकारिक प्रवास

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डिस्ट्रिक्ट 3055 )श्री निगम चौधरी ने अपने आधिकारिक प्रवास के दौरान रोटरी क्लब बालोतरा के विभिन्न सेवा कार्यों का अवलोकन किया।
प्रान्तपाल निगम चौधरी ने प्राचीन व प्रतिष्ठित श्री नाकोड़ा तीर्थ के दर्शन कर सबके सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना कर प्रवास प्रारंभ किया, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्लब अध्यक्ष पवन गर्ग , सचिव हितेंद्र कुमार छाजेड़, पूर्व सह प्रांतपाल सीए ओम बांठिया, शान्ति लाल हुंडिया ने रोटरी क्लब के स्थायी प्रोजेक्ट्स जैसे – डांगरा रोटरी प्याऊ, घेवरचंद नाहटा सर्जिकल सेंटर एवं गौ माता सुरक्षा रेडियम बेल्ट प्रॉजेक्ट, असहाय वर्ग को राहत सामग्री कीट सहित कार्यों,परियोजनाओं की जानकारी प्रदान की,प्रांत पाल निगम चौधरी ने सेवा कार्यों का अवलोकन किया, तथा जांगीड़ रोटरी भवन परिसर में पर्यावरण शुद्धि हेतु रोटरी के अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया। प्रान्तपाल निगम चौधरी ने अपने अधिकारिक प्रवास समारोह में जांगिड़ रोटरी भवन में प्रांतपाल चौधरी ने रोटरी क्लब ,बालोतरा की कार्यप्रणाली, वर्षभर हुए सेवा प्रोजेक्ट्स, वित्तीय अनुशासन एवं सदस्य गतिविधियों की गहन समीक्षा की और क्लब की सराहना करते हुए समर्पण और प्रतिबद्धता की खुलकर प्रशंसा की।
उन्होंने भविष्य की योजनाओं और डिस्ट्रिक्ट 3055 की ओर से सहयोग के आश्वासन के साथ क्लब को प्रेरित किया। क्लब अध्यक्ष सीए पवन गर्ग ने स्वागत भाषण में रोटरी क्लब बालोतरा के कार्यों एवं भावी योजनाओं की जानकारी प्रदान की । सह प्रांतपाल लिलेश बालड ने बालोतरा क्लब को प्रांत की ओर से समय समय पर सहयोग देने का विश्वास व्यक्त किया। सचिव हितेंद्र छाजेड़ ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ खुशाल खत्री ने किया। इस अवसर पर चार्टर्ड अध्यक्ष डॉ संतोष सिंह शिवनानी, चार्टर्ड सचिव सीए ओमप्रकाश बांठिया, पूर्व सह प्रांतपाल मानक चोपडा, कमलेश बोहरा, कांतिलाल मेहता, पूर्व अध्यक्ष कमलेश गोलेछा, अशोक सुराणा, राजेश सिंहल, राजेश श्रीमाली, महेश बजारी, सुरेश सिंहल, अरुण गुप्ता, सतीश आजाद, अभिषेक गुप्ता सहित रोटरी कार्यकारिणी सदस्यों एवं बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया एवं रोटरी फाउंडेशन में सहयोग देने का विश्वास व्यक्त किया।