देवेंद्रनगरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

श्रावण मास की पुण्य बेला में देवेंद्रनगर बना आस्था का केंद्र

09 अगस्त को बांध किनारे हुआ दिव्य श्रावणी उपकर्म, यज्ञोपवीत संस्कार और सप्तर्षि पूजन

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना

रिपोर्टर=रितेश अग्रवाल

देवेंद्रनगर में एक बार फिर गूंजा वेद मंत्रों का स्वर, ऋषियों की परंपरा को जीवंत करने के लिए श्री इंद्रप्रस्थ आश्रम के शिष्यों और परिकरजनों द्वारा 9 अगस्त को बांध परिसर में हुआ भव्य श्रावणी उपाकर्म। सुबह 7 बजे से शुरू होकर अपराह्न तक चले इस आयोजन में प्रायश्चित स्नान, यज्ञोपवीत अभिमंत्रण और सप्तर्षि पूजन वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न हुआ।

यह आयोजन केवल एक धार्मिक कर्मकांड नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, संस्कारों के जागरण और वैदिक संस्कृति से जुड़ने का दुर्लभ अवसर है। द्विजाति बंधु जनेऊ धारण कर धर्म, ज्ञान और ब्रह्मचर्य की राह पर अग्रसर हुए। सप्तर्षियों का पूजन उनके दिव्य अनुसंधानों की स्मृति को नमन है, तो प्रायश्चित स्नान जीवन की अनजानी त्रुटियों को शुद्ध करने का भाव है।

श्री इंद्रप्रस्थ आश्रम ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि इस दिव्य परंपरा के निर्वहन में सहभागी बनें, अपने बच्चों और अगली पीढ़ी को भी साथ लाएँ, जिससे संस्कृति की यह मशाल सतत् प्रज्वलित होती रहे।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button