बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने पूर्व मंत्री मदन कौर को दी श्रद्धांजलि
श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दी श्रदांजलि

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक व पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर के आकस्मिक निधन पर आयोजित शोक सभा मे भाग लिया।वही शुक्रवार को श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट सदस्यों द्वारा श्रीमती कौर को श्रदांजलि अर्पित की गई।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने पूर्व मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर (बाईजी) के निधन के बाद आयोजित शोक सभा मे भाग लेकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बांठिया ने श्रीमती मदन कौर को याद करते हुए कहा कि श्रीमती कौर ने 1977 जनता पार्टी से मेरे पिताजी स्व
चम्पालाल बांठिया के सामने चुनाव लड़ी थी और चुनाव जीत गई परन्तु पिताजी से हमेशा पारिवारिक सम्बन्ध रहा और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा मिलकर काम किया।जब 1985 में भारतीय जनता पार्टी और लोकदल के समझौते में मदनकौर पिताजी के साथ रही और पिताजी चुनाव जीत गयें, पिताजी ने अमराराम चौधरी को 1985 एवं 1990,लगातार दो चुनावों में हराया, बाईजी ने पार्टीयां अलग-अलग होने पर भी हमेशा पिताजी के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास किया।आज भी मेरी आँखों के सामने वो सम्पूर्ण दृश्य जीवनत हो गया है वास्तव में आदरणीय श्रीमती मदनकौर जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी रहेगा।
बांठिया ने परमपिता परमेंश्वर से प्रार्थना कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।शुक्रवार को श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रदांजलि दी गई।
इस दौरान अरुण सालेचा,बाबूलाल भन्साली,विपुल चौपड़ा, नेमीचंद बारूपाल, गौतम प्रजापत, मदन तातेड़, गौतम जैन, शिवलाल राठी,ऋषभ तातेड़,रिषभ चोपडा, सुदर्शन रांका , अशोक हुण्डिया, संस्कार तातेड, दिनेश गर्ग, हार्दिक भंडारी, अनुज मदानी,जिनेश चोपडा, करण कोशल,पुष्पराज चोपडा , संजय सालेचा, अशोक चौपड़ा सहित अनेको सदस्य मौजूद रहे।