देशपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा

सरस्वती विद्यालय में स्वदेशी राखी निर्माण कार्यशाला हुई सम्पन्न

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

 

 

 

देवेंद्रनगर (पन्ना), 7 अगस्त 2025।

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवेंद्रनगर में आज एक भावनात्मक,पहल के रूप में “स्वदेशी राखी निर्माण कार्यशाला” का आयोजन भैया-बहनों द्वारा सम्पन्न किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल रचनात्मक गतिविधियों में भागीदार बनाना नहीं था, बल्कि भारतीय त्योहारों के मूल भाव, आत्मनिर्भरता और भाई-बहन के पवित्र बंधन की गरिमा को उनके मन-मस्तिष्क में पुनर्स्थापित करना है

इस अवसर पर भैया-बहनों ने अपने हाथों से सुंदर, आकर्षक और पूर्णत: स्वदेशी राखियाँ तैयार कीं।

 सरस्वती शिक्षा पद्धति की विशिष्ट परंपरा, जहाँ विद्यार्थियों को “स्टूडेंट” या “छात्र-छात्रा” नहीं, बल्कि “भैया” और “बहन” कहकर संबोधित किया जाता है। यही परंपरा रक्षाबंधन जैसे पर्वों को महत्वपूर्ण बनाती हैं।

*विद्यालय के प्राचार्य श्री पूरन सिंह राजपूत ने कहा—*

यह परंपरा इस विधालय की बहुत पुरानी है यहां बहने भाइयों की कलाई पर राखी बंधती और भाई जीवन पर्यंत रक्षा करने का बचन देता है

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button