देशपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा
सरस्वती विद्यालय में स्वदेशी राखी निर्माण कार्यशाला हुई सम्पन्न

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
देवेंद्रनगर (पन्ना), 7 अगस्त 2025।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवेंद्रनगर में आज एक भावनात्मक,पहल के रूप में “स्वदेशी राखी निर्माण कार्यशाला” का आयोजन भैया-बहनों द्वारा सम्पन्न किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल रचनात्मक गतिविधियों में भागीदार बनाना नहीं था, बल्कि भारतीय त्योहारों के मूल भाव, आत्मनिर्भरता और भाई-बहन के पवित्र बंधन की गरिमा को उनके मन-मस्तिष्क में पुनर्स्थापित करना है
इस अवसर पर भैया-बहनों ने अपने हाथों से सुंदर, आकर्षक और पूर्णत: स्वदेशी राखियाँ तैयार कीं।
सरस्वती शिक्षा पद्धति की विशिष्ट परंपरा, जहाँ विद्यार्थियों को “स्टूडेंट” या “छात्र-छात्रा” नहीं, बल्कि “भैया” और “बहन” कहकर संबोधित किया जाता है। यही परंपरा रक्षाबंधन जैसे पर्वों को महत्वपूर्ण बनाती हैं।
*विद्यालय के प्राचार्य श्री पूरन सिंह राजपूत ने कहा—*
यह परंपरा इस विधालय की बहुत पुरानी है यहां बहने भाइयों की कलाई पर राखी बंधती और भाई जीवन पर्यंत रक्षा करने का बचन देता है