बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
रोटरी क्लब बालोतरा का पदस्थापन समारोह भव्य रूप से आयोजित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
दिनांक 6 अगस्त 2025 । रोटरी क्लब बालोतरा का पदस्थापन समारोह फ़ोर सीजन रिजॉर्ट में अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री जे.के. रांका जी ने “Service Above Self” की भावना को अपने उद्बोधन में सुंदर व्याख्या दी। उन्होंने क्लब को दो जनसेवा आधारित परियोजनाएँ प्रारंभ करने का सुझाव भी दिया, जो समाज के ज़रूरतमंद वर्ग के लिए सहायक सिद्ध होंगी।
इस अवसर पर जोन 3055 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन निगम चौधरी जी ने इंस्टॉलेशन ऑफिसर की भूमिका निभाई एवं वर्ष 2025,_26 नव निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उन्होंने रोटरी फ़ाउंडेशन के माध्यम से हो रहे सेवा कार्यों की जानकारी देने के साथ ही Unite for Good के लक्ष्य सहित सेवा कार्य करने का आह्वान किया। सह प्रांतपाल लीलेश बालड ने सकारात्मक सहयोग का विश्वास व्यक्त किया और रोटरी में अपनी यात्रा साझा करते हुए नवसदस्यों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका “सुरभि” का विमोचन भी मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। वर्ष 2024_25 के अध्यक्ष अशोक सुराना ने स्वागत भाषण के साथ सबके सहयोग, योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया, सचिव संजय सिंघवी ने वर्ष 2024_25 के सेवा कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक सहयोग को उल्लेखनीय बताया। वर्ष पर्यन्त सहयोग प्रदान करने वाले सदस्यों के सम्मान के साथ शान्ति लाल हुंडिया को बेस्ट रोटेरियन ऑफ द ईयर,, तथा प्रमेंद्र बाफना, मनीष सालेचा को सम्मानित किया गया। वर्ष 2025_ 26 के नव निर्वाचित अध्यक्ष सीए पवन गर्ग ने सबके सहयोग से कार्य करने के साथ भावी योजनाएं ,रोटरी सर्किल बनाने की भावना व्यक्त की। सचिव हितेंद्र कुमार छाजेड़ ने वर्ष के प्रारम्भ के साथ गौ माता सेवा, पर्यावरण शुद्धि ट्री गार्ड सहित पौधारोपण कि जानकारी दी। पूर्व सह प्रांतपाल सीए ओमप्रकाश बांठिया, कमलेश गोलेछा, अभिषेक जिंदल ने मंच साझा करते हुए अध्यक्ष,अतिथि परिचय, रोटरी की जानकारी प्रस्तुत की। रोटेरियन निखिल गूप्ता ने प्रार्थना, रोटरी फ़ोर वे टेस्ट की प्रस्तुति प्रदान की।
कार्यक्रम का मंच संचालन रोटेरियन प्रमेन्द्र बाफ़ना एवं रोटेरियन अभिषेक गुप्ता द्वारा अत्यंत प्रभावी रूप से किया गया।
कार्यक्रम के अंत में परमानंद परिवार द्वारा अतिथियों के लिए भव्य स्नेह भोजन की व्यवस्था की गई, जिसे सभी ने आत्मीयता से सराहा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को साफा एवं माला पहनाकर हार्दिक बधाइयाँ दी गईं।