जयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
निर्मल मन फाउण्डेशन व ब्रह्मा कुमारिज के संयुक्त तत्वावधान में “हैप्पी लिविंग” कार्यक्रम आयोजित
सकारात्मक सोच से जीवन में आता है सुख और शांति, राखी बांधकर मनाया रक्षा बंधन

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट जयपुर।
जयपुर। निर्मल मन फाउण्डेशन एवं ब्रह्मा कुमारिज राजयोग मेडिटेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष “हैप्पी लिविंग एवं मेडिटेशन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाकर सुखमय जीवन जीने के गुर सिखाना था।
कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारिज की बहनों द्वारा बताया गया कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में मन में अनेक प्रकार के विचार उत्पन्न होते हैं, जिनमें से नकारात्मक विचार मानसिक अशांति व निराशा का कारण बनते हैं। उन्होंने समझाया कि यदि हम अपने विचारों को सकारात्मक दिशा में केंद्रित करें तो हमारे जीवन में अद्भुत बदलाव संभव हैं। सकारात्मक सोच ही व्यक्ति को आंतरिक शक्ति और आत्मबल प्रदान करती है, जो जीवन को ऊर्जावान बनाती है।
कार्यक्रम के अंत में रक्षा बंधन का पर्व भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। सभी प्रतिभागियों को रक्षा सूत्र बांधा गया और आपसी सौहार्द, आत्मीयता एवं रक्षा के संकल्प के साथ पर्व की महत्ता को साझा किया गया।
इस अवसर पर निर्मल मन फाउण्डेशन के अध्यक्ष कैलाश ओझा, उपाध्यक्ष राहुल सैनी, सचिव कविता झा, महामंत्री अभिरल राजपूत, रोशन झा, नूतन झा, कल्याणी चौधरी, अमन चौधरी, अंजली चौधरी, माधुरी मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, कैलाश झा, अभिषेक, यश्वनी, हिमांशु सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन आत्म-सशक्तिकरण और आध्यात्मिक जागरूकता के संदेश के साथ किया गया।

