बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

साइबर थाना बीकानेर की प्रभावी पहल – श्री जैन पी.जी. महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा जागरूकता वर्कशॉप आयोजित

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

 बीकानेर, 6 अगस्त 2025

देशभर में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के मद्देनज़र साइबर थाना बीकानेर द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप श्री जैन पी.जी. महाविद्यालय, नोखा रोड, बीकानेर में आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज की छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।

इस अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेंद्र सिंह सागर (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सौरभ तिवाड़ी (RPS) के सुपरविजन में तथा साइबर थाना प्रभारी श्री खान मोहम्मद (RPS) एवं पुलिस निरीक्षक श्री रमेश सर्वाटा के नेतृत्व में किया गया।

🔹 कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:

अति. पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश चौधरी (पुलिस परामर्श केंद्र) ने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, निजी जानकारी साझा करने से बचाव और ऑनलाइन लेन-देन के सुरक्षित तरीकों पर प्रकाश डाला।

आईटी एक्सपर्ट श्री शिव कुमार शर्मा ने PPT के माध्यम से साइबर अपराध के प्रकार, अपराधियों की कार्यशैली और बचाव के उपाय बताए। उन्होंने 1930 हेल्पलाइन नंबर, cybercrime.gov.in पोर्टल और संपर्क नंबर 7877045498 के उपयोग की जानकारी दी।

सुश्री शुशीला सिंवर ने म्यूल अकाउंट (Mule Account) की अवधारणा को सरल भाषा में समझाया और प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) ने साइबर सुरक्षा को दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताया और अभिभावकों के लिए भी ऐसे ही वर्कशॉप की मांग रखी।

प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने डिजिटल युग में साइबर जागरूकता को समय की आवश्यकता बताया।

श्री विजय कुमार कोचर, अध्यक्ष श्री जैन पाठशाला ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।

📌 उपलब्ध संसाधन:

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय को साइबर सुरक्षा से संबंधित पेम्फलेट और PPT की सॉफ्ट कॉपी प्रदान की गई।

🚨 साइबर अपराध से पीड़ित होने पर तुरंत संपर्क करें:

राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर: ☎️ 1930

ऑनलाइन शिकायत पोर्टल: 🌐 www.cybercrime.gov.in

साइबर थाना बीकानेर संपर्क नंबर: 📞 7877045498

 

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button