खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापारस्वास्थ्य
त्योहार सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, हरसोली व मुंडावर में लिए मसालों के सैंपल

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 4 अगस्त। जिला कलेक्टर किशोर कुमार के दिशा-निर्देश में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हरसोली और मुंडावर कस्बों में खाद्य पदार्थों की जांच की।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि त्योहार के सीजन को देखते हुए विभागीय टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से मसालों के नमूने लिए। हरसोली में आशीष कूलवाल पुत्र श्री पवन कुमार गुप्ता, मैसर्स शुभम मसाला उद्योग, जयपुर से लाल मिर्च पाउडर (शुभम मसाला) और धनिया पाउडर (शुभम मसाला) के सैंपल लिए गए। वहीं, मुंडावर में महिपाल सिंह पुत्र श्री महेंद्र सिंह, मैसर्स यादव किराना स्टोर से हल्दी पाउडर का सैंपल लिया गया।
विभाग द्वारा लिए गए सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान व्यापारियों को खुले मसाले और खुला तेल नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही त्योहार के मद्देनजर प्रतिष्ठानों पर विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश भी प्रदान किए गए।