देशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमुंबई

प्रियांशु पांडेय, प्रियंका सिंह, माही श्रीवास्तव का सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

प्रियांशु पांडेय, प्रियंका सिंह, माही श्रीवास्तव का सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

 सिंगर प्रियांशु पांडेय ने अपनी गम भरी आवाज में सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ गाकर एक बार फिर से संगीतप्रेमियों का दिल जीत लिया है। इस गाने में प्रियांशु का साथ लोकप्रिय सिंगर पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने दिया है। साथ ही साथ इस सैड सांग के वीडियो में सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय का साथ पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने दिया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ऑडियंस का को बहुत लुभा रहा है। यह सैड सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने का फिल्मांकन रमणीय पहाड़ी वादियों, मनोरम नदी तट एवं दर्शनीय स्थलों पर किया गया है, जोकि देखने में बहुत ही मनोहारी दिख रहा है। इस गाने का सिचुएशन और पिक्चराइजेशन देखते ही बन रहा है। इस गाने में प्रियांशु पांडेय माही श्रीवास्तव ने शानदार परफॉर्मेंस भी किया है। सिंगर प्रियंका सिंह की मधुर आवाज सबका दिल जीत रही है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर सिंगर प्रियांशु पांडेय कभी एक दूसरे से प्रेम किया करते थे, मगर अब वे दोनों जुदा हो गए हैं। मगर एक दूसरे को अलग होकर भी भुला नहीं पा रहे हैं। नदी तट पर बनी सीढ़ियों पर जब कुछ गिफ्ट माही को मिलता है तो उसे प्रियांशु की याद आ जाती है, जिसे वह दर्द भरी आवाज में बयाँ करते हुए कहती हैं कि…

‘बा आखिरी मुलाकात ये हो सनम, कइला ना कुछ बात ये हो सनम…’

तब प्रियांशु पांडेय दुःखी मन से कहते हैं कि…

‘हमरे ला ये हो जान मेहमान हो गइलू, एक पल में ये जान अनजान हो गइलू…’

लिंकः https://youtu.be/7fKyXx1p2UA?si=vvZxsoL-Y4xbIAWu

इस गाने को लेकर सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय ने कहा कि ‘यह सैड सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर ने बहुत अच्छा सांग बनाया है। उन्होंने मुझे नया प्लेटफॉर्म दिया है, ये मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। एक बार फिर माही श्रीवास्तव के साथ परफॉर्मेंस करके बहुत अच्छा लगा है। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं।’

माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘सैड सांग में परफॉर्म करने का अपना एक अलग ही मजा है। यह सैड सांग काफी शानदार बनाया गया है। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय और फेमस प्लेबैक सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने के गीतकार धरम हिंदुस्तानी हैं, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button