LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
ऑपरेशन कन्विक्शन: खीरी में 5 अपराधियों को कोर्ट से सजा, एक को उम्रकैद

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी, 24 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप खीरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत बड़ी सफलता मिली है। अपराधियों के खिलाफ प्रभावी पैरवी के चलते जनपद की विभिन्न अदालतों ने 5 मामलों में फैसला सुनाते हुए अभियुक्तों को सजा सुनाई है। इन मामलों में से एक में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई है।
सजा पाने वाले प्रमुख अपराधियों का विवरण इस प्रकार है:
🔴 राजवीर (थाना मैंगलगंज)
वर्ष 2018 में पत्नी की चाकू से हत्या करने पर धारा 302 में आजीवन कारावास व ₹10,000 अर्थदंड की सजा।
साथ ही अवैध चाकू रखने के मामले में 3 वर्ष का कारावास व ₹500 जुर्माना।
🔴 संतु (थाना ईसानगर)
वर्ष 2003 में घर में घुसकर चोरी करने पर कोर्ट ने कोर्ट उठने तक की सजा व ₹1000 अर्थदंड सुनाया।
🔴 मोबीन हसन (थाना GRP खीरी)
वर्ष 2008 में अवैध धारदार हथियार रखने पर जेल में बिताई गई अवधि की सजा व ₹1000 जुर्माना।
🔴 अरुण कुमार शुक्ला (थाना GRP खीरी)
वर्ष 2004 में चोरी के गिरोह से जुड़े होने पर जेल में बिताई गई अवधि की सजा व ₹1000 जुर्माना।
खीरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने अभियोजन टीम की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द सजा दिलाना कानून के प्रति आम जनमानस का विश्वास बढ़ाता है।

Subscribe to my channel


