LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत खीरी पुलिस को बड़ी सफलता, चार अपराधियों को कोर्ट से सजा

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय

लखीमपुर खीरी, 23 जुलाई 2025 –
उत्तर प्रदेश शासन की “ऑपरेशन कन्विक्शन” योजना के अंतर्गत जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की गई सशक्त कार्यवाही रंग ला रही है। इसी क्रम में जनपद खीरी की अलग-अलग न्यायालयों ने चार अलग-अलग मामलों में आरोपियों को सजा सुनाई है।

👇 सजायाफ्ता अपराधियों का विवरण इस प्रकार है:

🔴 1. रघुवीर (थाना पसगवां, मामला वर्ष 2009)
आरोपी रघुवीर के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद होने के मामले में न्यायालय ACJM-मोहम्मदी खीरी ने आरोपी को 2 माह 11 दिन की जेल में बिताई गई अवधि के कारावास तथा ₹2000 जुर्माना की सजा सुनाई।

🔴 2. सुमित (थाना नीमगांव, मामला वर्ष 2011)
अवैध धारदार हथियार रखने के मामले में आरोपी सुमित को जेल में बिताई गई अवधि के कारावास के साथ ₹500 का अर्थदंड दिया गया।

🔴 3. भैय्यालाल (थाना धौरहरा, मामला वर्ष 2004)
मारपीट व गाली-गलौच के मामले में आरोपी भैय्यालाल को पूर्व में जेल में बिताए गए समय के आधार पर सजा और ₹2500 जुर्माना लगाया गया।

🔴 4. रामकिशोर (थाना धौरहरा, मामला वर्ष 2002)
धारदार हथियार से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी रामकिशोर को भी पूर्व कारावास की अवधि को सजा में समाहित करते हुए ₹3000 का अर्थदंड लगाया गया।

🔸 खीरी पुलिस की यह कार्यवाही बताती है कि अपराधियों को सजा दिलवाने की दिशा में ठोस पैरवी और तत्परता के चलते न्यायालयों से त्वरित सजा मिल रही है।

🗣️ पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन को सफल बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे गंभीर अपराधों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करें।

📌 जनपद पुलिस का यह प्रयास न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है, जो आम जनता में कानून के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत करता है।

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button