उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़संतकबीर नगरस्वास्थ्य

एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति युवाओं में कैरियर बनने की संभवनाएं : प्रोफेसर डॉ० नवीन सिंह,

(एक्यूप्रेशर पद्धति से मिलेगी रोगों से निजात, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर )

 

सेमरियावां (संत कबीर नगर) : एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से जुड़कर कोई भी रोजगार पा सकता है। यह पद्धति बेहद सरल एवं सुलभ है। इसके सीखने में उम्र बाधा नहीं है। इसे सीखने के बाद आम आदमी अपने परिवार के साथ समाज की सेवा कर सकता है।

यह बात अखंड एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एंड ट्रीटमेंट इंस्टीट्यूट प्रयागराज के निदेशक डॉ नवीन सिंह ने कही। मंगलवार को एक्यूप्रेशर एवं योग नेचरोपैथी शिविर निजामिया स्वास्थ्य केंद्र सिमरियावा स्थित एक चिकित्सा शिविर एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। कहा कि इस चिकित्सा पद्धति पर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार इन तीन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तीस वर्षों से लगातार कार्य चल रहा है।

Advertisement

एक्यूप्रेशर को आयुर्वेद से समन्वित कर आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर नाम दिया गया है। इसे नेचुरोपैथी का भाग माना जाता है। देश भर में तीन सौ सेवा केंद्रों के माध्यम से लोगों के रोग का निदान बिना किसी शुल्क के होता है। को-आर्डिनेटर नदीम अहमद एवं इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि एक्यूप्रेशर एक मात्र ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिसके माध्यम से रोगों का निदान दवाओं के बिना किया जाता है। इसका कोई प्रतिकूल असर शरीर पर नहीं होता। इस पद्धति से न्यरोजनिक, अर्थराइटिस, सोराइसिस, हृदय रोग, सर्वाइकल एवं लंबर स्पॉन्डिलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज होता है। आकांक्षा निशा तनवीर अहमद वकील,अफ़ीतून, सुग्रीम मौजूद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button