ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमुंबईव्यापार
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी लोकगीत ‘गलिया पे ललिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी लोकगीत ‘गलिया पे ललिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अदाकारा माही श्रीवास्तव अपनी दिलकश अदा और डांस मूवमेंट के करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं। वहीं सिंगर गोल्डी यादव हिट पर हिट गाने देकर नया मुकाम हासिल किया है। ऐसे में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लेकर आई है बहुत ही प्यारा भोजपुरी लोकगीत ‘गलिया पे ललिया’…, जिसे सुनकर और देखकर संगीतप्रेमियों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है। यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाकर सबका मन मोह लिया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव लाल रंग की साड़ी पहने अपनी मोहक अदायगी से बिजली गिरा रही हैं। इस गाने का फिल्मांकन काफी रिच लेवल पर किया गया है।
इन गाने में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का हसबैंड रात भर घर नहीं आया है और जब सुबह होती है तो वह चादर ओढ़ छुपते-छुपाते घर पर आ रहा है, जिसे माही श्रीवास्तव देख लेती है। उसके गाल पर होठ लाली का निशान लगा हुआ देखकर बहुत नाराज होती है। वह अपनी सखियों से सारा वाकया आप बयान करते हुए कहती है कि…
‘रात भर में मता होके भोरे में अइले, ये सखी सइयाँ अजोरे में अइले, सभी केहू गईल रहे जाग, गलिया पे ललिया के देखनी ह दाग, अहि रे पियवा के भाग, ये सखी हो जिउ में लाग गईल आग, ये सखी हो अहि रे पियवा के भाग…’
लिंकः https://youtu.be/Q54a_KC0lQY?si=hBE5dlutH9E-JVm9
इस गीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोजपुरी की टॉप म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ा गुडलक रहा है। मेरी कोशिश रहेगी मैं अपने हर काम में हमेशा अपना बेस्ट दूँ और ऑडियंस का भरपूर एंटरटेनमेंट करती रहूं। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब धमाल मचाया है। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़कर मुझे बहुत खुशी है। इस म्यूजिक कंपनी से मुझे बेस्ट से बेस्ट सांग गाने का मौका मिल रहा है। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘गलिया पे ललिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने हुश्न का जलवा बिखेरकर गरदा उड़ा दिया है। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।