बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
गौ माता की सुरक्षा हेतु रोटरी क्लब बालोतरा का अभिनव प्रयास – रेडियम बेल्ट वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 21 जुलाई 2025
रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा आयोजित “गौ माता रक्षार्थ – सड़क सुरक्षा हितार्थ रेडियम बेल्ट अभियान” आज शाम कलेक्टर कार्यालय, खेड़ रोड पर गरिमामय रूप से सम्पन्न हुआ। इस सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम में कुल 1500 रेडियम बेल्ट वितरित करने के बैनर का विमोचन कराया , जो कि क्लब के सदस्यों के सहयोग और समर्पण से संभव हो पाया।
विशेष अतिथि – अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री डॉ.गुंजन सोनी ने इस अभिनव पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि –
“ऐसे प्रयास न केवल गौवंश की सुरक्षा हेतु आवश्यक हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रोटरी क्लब बालोतरा का यह अभियान अनुकरणीय है।” रोटरी पूर्व सह प्रांतपाल ओम प्रकाश बांठिया ने बताया कि रेडियम बेल्ट से लैस गाएं अब रात के अंधेरे में भी सड़कों पर स्पष्ट दिखाई देंगी, जिससे वाहन चालकों को सावधानी रखने में सहायता मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
सचिव हितेंद्र छाजेड़ ने बताया कि इस अवसर पर रोटेरियन: शांतिलाल हुंडिया, धनराज चोपड़ा, संजय सिंघल, प्रवीण चोपड़ा, मांगीलाल मालू रामेश्वर भैया,कमल सोनी, प्रकाश पालीवाल, मुकेश बाज़ारी, अल्केश लोहिया सहित कई सदस्यगण इस अवसर पर मौजूद रहे।
क्लब अध्यक्ष पवन गर्ग ने बताया कि –”यह पहल रोटरी की सेवा की भावना का प्रतिबिंब है और भविष्य में भी इस प्रकार के लोकहितकारी कार्य किए जाते रहेंगे।”
कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों ने इस अभियान को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।– रोटरी क्लब बालोतरा
“सेवा ही धर्म है”