LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
धौरहरा क्षेत्र में बैंक मित्र से लूट, एसपी संकल्प शर्मा पहुंचे मौके पर

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी, 22 जुलाई 2025 —
जनपद खीरी के थाना धौरहरा क्षेत्र में आज दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार तुलसीरामपुरवा मोड़ के पास बैंक मित्र अमित कुमार शुक्ला से चार अज्ञात बदमाशों ने उनका रुपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने पीड़ित बैंक मित्र से पूरी जानकारी ली और तुरंत घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया।
एसपी संकल्प शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाके में सघन चेकिंग कराई जाए और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाए ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस की कई टीमें संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना के पर्दाफाश का दावा कर रही है।