उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र

आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस मनाए जाने को लेकर योग साधकों ने की बैठक

रॉबर्ट्सगंज मंडी समिति में कार्यकर्ता समागम एवं सहभोज कार्यक्रम संपन्न - पतंजलि योग समिति द्वारा 4 अगस्त को सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में मनाया जाएगा आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

 

   ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र

 

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज मंडी समिति में रविवार को आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस कार्यक्रम को लेकर योग साधकों ने बैठक की। साथ ही कार्यकर्ता समागम व सहभोज कार्यक्रम रखा गया। जिसमें आगामी 4 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के सभी संरक्षक, संयोजक, पदाधिकारी, योग साधकों के साथ,पतंजलि योग समिति जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंडी योग समिति रॉबर्ट्सगंज में आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस 4 अगस्त को मनाए जाने को लेकर बैठक हुई, जिसमें पतंजलि योग समिति प्रदेश प्रभारी दुर्गेश योगी, भारत स्वाभिमान सह राज्य प्रभारी संदेश योगी, राज्य कार्यकारणी सदस्य धीरज, भदोही के जिला प्रभारी सुरेश के सानिध्य में मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

जिसको लेकर एक बैठक व कार्यकर्ता समागम/सहभोज कार्यक्रम रखा गया, मंडी योग समिति के प्रमुख योग शिक्षक/योग साधकों के तरफ से नगर के सभी संरक्षक, संयोजक,पदाधिकारी तथा कक्षाओं के प्रमुख योग शिक्षकों व नियमित योग साधकों को सहभोज कराया गया।

    बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 अगस्त को प्रातः 4:45 बजे से 6:45 बजे तक सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र/नियमित योग कक्षा में आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस भव्यता व दिव्यता के साथ मनाया जाएगा, जिसमें जनपद सोनभद्र के सभी संगठनों के पदाधिकारी व योग साधक मौजूद रहेंगे।

   कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, संरक्षक शेष मणी तिवारी, संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, रामसेवक पांडेय , विमला इंटर कालेज प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव,एसपी मेहता,डा0 मनोज कुमार चौधरी, मिठाई लाल सोनी, हेमेंद्र दुबे, हेमंत जैन, शिवनाथ मेहता, अभय नारायण सिंह, विजय मिश्रा,अशोक गुप्ता, संजय कुमार, रामबाबू, पंचम, किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय , युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन, सुरेश कुमार ,माधव सोनी, मुकेश सोनी ,राजेश कुमार,पन्नालाल सोनी, विमल कुमार सिंह,धनंजय कुमार मिश्रा,उमेश तिवारी, अनिल शर्मा, अनुराग ,रूप नारायण सिंह ,गोपाल दास केसरी, नागेंद्र नाथ चौबे, अजय कुमार पांडेय, पुरुषोत्तम प्रजापति, राजू सोनी, माता प्रसाद समेत काफी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे।

  अंत में दयानंद मौर्य द्वारा बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button