बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

लायंस क्लब बालोतरा व शक्ति क्लब का पदस्थापना समारोह भव्य रूप से संपन्न

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 20 जुलाई 2025।

लायंस क्लब बालोतरा एवं लायंस क्लब बालोतरा शक्ति का संयुक्त पदस्थापना समारोह रविवार शाम राज रिसोर्ट, लाल बाग, नाकोड़ा रोड पर भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। समारोह में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई और सेवा के नए संकल्प के साथ सत्र 2025-26 की शुरुआत की गई।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष लायन अनूप शर्मा, सचिव लायन वैभव मित्तल, कोषाध्यक्ष लायन सागर भंसाली, प्रथम उपाध्यक्ष लायन मुनीश शर्मा एवं शक्ति क्लब की अध्यक्ष लायन सीता सिंघल, सचिव लायन मधु गोयल, कोषाध्यक्ष लायन मृदुल गोयल और प्रथम उपाध्यक्ष लायन सिंपल शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं ध्वज वंदना के साथ हुई। दूर-दराज से आए सभी अतिथियों का पारंपरिक साफा-माला व मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया गया। सचिव लायन वैभव मित्तल ने पिछले वर्ष की सेवाओं का रिपोर्ट प्रस्तुत किया और पूर्व अध्यक्ष लायन पवन लोहिया ने सहयोगी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

पदस्थापना अधिकारी पूर्व मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन व पूर्व प्रांतपाल लायन अविनाश शर्मा ने रामायण, महाभारत व बाहुबली पर आधारित आकर्षक प्रजेंटेशन के साथ सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल लायन डॉ. डी.एस. चौधरी ने क्लब के सेवा कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी और सदन से संवाद किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश गोयल ने सेवा और भाईचारे की भावना पर बल दिया।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष लायन अनूप शर्मा ने अपने संबोधन में विश्वास दिलाया कि वे क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे।

समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन महेंद्र जैन हाला वाला, जोन अध्यक्ष लायन भंवर लाल चोपड़ा सहित कई लायंस अधिकारी मौजूद रहे। मंच संचालन लायन अशोक गोयल और लायन संतोष मदानी ने किया। कार्यक्रम में लायन कन्हैयालाल सिंघल, लायन श्रीकांत गुप्ता, लायन मोहन भाई पंजाबी सहित बड़ी संख्या में लायन सदस्य उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में सेवा और समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button