अलवरधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
विधायक बालकनाथ ने कावड़ शिविरों में लिया भाग

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
तिजारा विधायक बालकनाथ ने को कहा कि विधानसभा में आयोजित किए जा रहे श्री शिव कांवड़ शिविर शिवभक्ति और सेवा भाव का प्रतीक बनकर उभरा है। इन शिविरों का आयोजन शिव भक्तों ने 14 जुलाई से 23 जुलाई तक किया जा रहा है। शिविर में प्रत्येक दिन का दृश्य श्रद्धा, समर्पण और संगठन की भावना से ओतप्रोत रहता है। विधानसभा में प्रत्येक शिविरों में विधायक बालकनाथ ने विशेष रूप से उपस्थित होकर शिविर की गरिमा को और अधिक बढ़ाया। इस अवसर पर जयप्रकाश यादव प्रधान,सुभाष सैनी, अंजलि यादव, देशपाल यादव, जस्सू महाराज,बने सिंह भिदुडी, पुरुषोत्तम सैनी, धन सिंह सैनी,प्रधान कृष्ण सैनी, मुकेश कुमार जैन, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।