बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

राजकीय विद्यालय अमरपुरा जसोल को गोलेच्छा परिवार द्वारा आटोमेटिक स्कूल बेल टाईमर सैट दिया

 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

 जसोल – भामाशाहों का कस्बा जसोल के भामाशाह पारसमल गोलेच्छा जैन परिवार ने स्वर्गीय श्रीमती मोहनी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय भंवरलाल जी, स्वर्गीय गणपतलाल जी, स्वर्गीय नरेन्द्रकुमार जी की पावन स्मृति में स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा जसोल के विद्यालय एवं विद्यार्थीयों के हितार्थ आटोमेटिक स्कूल बेल टाईमर विद आहुजा एम्प्लीफायर सैट अणुव्रत समिति जसोल के प्रभारी भूपतराज कोठारी, अध्यक्ष महावीर सालेचा की प्रेरणा से भेंट कर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार की ज्योति जगाई है। प्रधानाचार्य सरोज भाटी ने भामाशाह पारसमल संदीप कुमार प्रदीप कुमार विक्रम कुमार मोहित कुमार हर्षकुमार मितांषकुमार सहित समस्त गोलेच्छा जैन परिवार का पुष्पहार द्वारा बहुमान किया। अणुव्रत समिति जसोल ने हर संभव विद्यालय की महती आवश्यकता पूर्ण करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के कर्मचारी शारीरिक शिक्षक प्रताप सिंह राव, कान्ता कुमारी, अंजू बाला, सुमन सहारण, अनिता चौधरी एवं उपस्थित अभिभावकगणो ने भामाशाह परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया। पारसमल गोलेच्छा अणुव्रत समिति जसोल के निवर्तमान अध्यक्ष हैं, भूपतराज कोठारी व अध्यक्ष महावीर सालेचा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा संवर्धन एवं संरक्षण का संकल्प दिलाया तथा अधिकाधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी प्रताप सिंह राव (शारीरिक शिक्षक) ने प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा किये गये वृक्षारोपण कार्य से अतिथियों को अवगत करवाया तथा भविष्य में वृक्ष मित्र पुरूस्कार की प्राप्ति हेतु निरन्तर कार्य करने की प्रतिस्पर्धा की नई किरण जगाई।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button