उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

जनपद खीरी से बड़ी खबर : गोला मेले में बिछड़ी 8 वर्षीय बालिका सकुशल परिजनों को सौंपी गई

 

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय

 

खीरी, 21 जुलाई 2025 —
जनपद खीरी में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना हैदराबाद पुलिस ने शानदार कार्य करते हुए गुमशुदा बालिका को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर सराहनीय कार्य किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रियंका पुत्री देवीदयाल, उम्र करीब 8 वर्ष, निवासी ग्राम बेहथर, थाना हरबल, जनपद हरदोई, अपने परिजनों के साथ गोला मेले में घूमने आई थी। इसी दौरान वह अपने परिवार से बिछड़ गई। बच्ची को गोला मेला क्षेत्र से पीआरवी 2883 की पुलिस टीम ने बरामद कर थाना हैदराबाद लाया।

थानाध्यक्ष हैदराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची के परिजनों की तलाश की और कुछ ही घंटों में परिजनों को खोजकर बालिका प्रियंका को सकुशल उनके हवाले कर दिया गया।

इस सराहनीय कार्य में शामिल पुलिस टीम —

हे0म0 संदीप कुमार, थाना हैदराबाद खीरी

का0 महेन्द्रपाल सिंह, पीआरवी 2883

हो0गा0 प्रदीप कुमार सिंह, पीआरवी 2883

म0का0 रजनी शर्मा, थाना हैदराबाद खीरी

जनपद खीरी के पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने टीम की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस जनमानस की सेवा और बच्चों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

पाली समाज ने पुलिस टीम की सराहना की है।

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button