अपराधअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बहरोड़ दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात

हथियारबंद बदमाशों के पीछे दौड़ी कोतवाली पुलिस, एक बदमाश दबोचा, तीन की तलाश जारी

 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

बहरोड़ (अलवर), 20 जुलाई: बहरोड़ शहर में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। भरतपुर नंबर की थार गाड़ी में सवार चार बदमाश जैसे ही शहर में दाखिल हुए, व्यापारियों ने संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मुख्य बाजार इलाके में बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। पुलिस को पीछे आता देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस व स्थानीय व्यापारियों की मुस्तैदी के चलते एक बदमाश को मेन बाजार क्षेत्र से धर दबोचा गया। जबकि बाकी तीन बदमाश भागने में सफल हो गए।

कोतवाली पुलिस पूरे शहर में नाकाबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी कृतिका यादव स्वयं पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग कर रही हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार गाड़ी में सवार बदमाशों के पास हथियार भी थे और उनके पीछे पुलिस की दौड़ से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर अन्य तीन बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

डीएसपी कृतिका यादव ने बताया कि जल्द ही फरार बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा और इस पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

स्थिति पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button