LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, लूट की घटना का खुलासा – दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 20 जुलाई 2025। जनपद खीरी की थाना मैलानी पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो वांछित शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है।
एसपी खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में तथा एएसपी खीरी व सीओ गोला के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान के तहत थाना मैलानी प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार दिनांक 12 जुलाई 2025 को वादी राजपाल निवासी ग्राम प्रसादपुर थाना खुटार जिला शाहजहांपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैलानी से लौटते समय खुटार रोड जंगल में दो अज्ञात युवकों ने डंडों से मारपीट कर उनकी प्लेटिना मोटरसाइकिल (UP27U8112) और सैमसंग मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की थी।
आज 20 जुलाई को पुलिस ने ककराही गांव के दो युवकों –
1️⃣ पुनीत कुमार पुत्र राकेश (उम्र 18 वर्ष 6 माह)
2️⃣ साजन कुमार पुत्र सीताराम (उम्र 21 वर्ष)
को मैलानी हंसपुर रोड जंगल से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो डंडे और एक अवैध तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
अवैध हथियार बरामदगी के आधार पर साजन कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अलग से केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बरामद सामान:
✅ लूटी गई प्लेटिना बाइक
✅ सैमसंग मोबाइल
✅ अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस
✅ घटना में प्रयुक्त डंडे
पुलिस टीम की सराहना:
इस पूरे खुलासे में थाना मैलानी पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है।
खीरी पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के हाथों से नहीं बच सकते।