देशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानव्यापार

इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 को लेकर तैयारियां तेज़

 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी। आने वाले इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर (IIF) 2025 को लेकर भिवाड़ी में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में लघु उद्योग भारती की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मेले को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई।

बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रमुख पदाधिकारी श्री राजेश गुप्ता, श्री रामप्रकाश गर्ग, श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता, श्री मुकेश शर्मा, श्री संदीप गुप्ता, श्री संजीव खन्ना, श्री सर्जीत यादव, श्री के.आर. मनोज, श्री आर.के. गुप्ता, श्री आनन्या जैन, श्रीमती मीना जैन, श्री विमल पंडित, श्री नितिन कोहली, श्री नितिन जैन, श्री सुनील मित्तल और श्री डॉ. नितिन रस्तोगी उपस्थित रहे।

बैठक में BMA (भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष श्री जसवीर चौधरी और BIIA (भिवाड़ी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के अध्यक्ष श्री प्रवीण लाम्बा ने भी विशेष रूप से भाग लिया। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने विभिन्न सुझावों के माध्यम से इस मेले को और अधिक भव्य और प्रभावशाली बनाने पर चर्चा की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार का IIF 2025 भिवाड़ी के औद्योगिक इतिहास का सबसे भव्य आयोजन होगा। इसमें औद्योगिक विकास, टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप्स, महिला उद्यमिता, पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रमुखता दी जाएगी।

लघु उद्योग भारती ने भिवाड़ी की सभी औद्योगिक इकाइयों और संगठनों से अपील की है कि वे इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी करें और इसे भिवाड़ी की नई पहचान बनाने में अपना योगदान दें।

इस मेगा इवेंट के आयोजक लघु उद्योग भारती हैं, जबकि चैनल पार्टनर के रूप में डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज कॉमर्स सेंटर, भिवाड़ी का सहयोग प्राप्त है। कार्यक्रम को MSME, मेक इन इंडिया, और राइजिंग राजस्थान जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं का समर्थन भी मिल रहा है। इसके अलावा डिजिटल पार्टनर वूक टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आयोजन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर व्यापक स्तर पर प्रमोट करेगा।

IIF 2025 को लेकर भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button