दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

भिवाड़ी सर्व समाज शिष्टमंडल ने दिल्ली में की मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात, अवैध रैम्प हटाने का मिला आश्वासन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

दिल्ली/भिवाड़ी। भिवाड़ी-धारुहेड़ा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर आज भिवाड़ी सर्व समाज का एक शिष्टमंडल केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली में मिला। शिष्टमंडल ने क्षेत्र में बने अवैध रैम्प को हटाने की मांग प्रमुखता से उठाई। इस पर मंत्री जी ने सहमति जताते हुए कहा कि प्राकृतिक जल बहाव और राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करना पूरी तरह गलत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस विषय में प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर बात कर रहे हैं और शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

मंत्री श्री यादव ने भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बरसाती, सीवेज और औद्योगिक पानी के अलग-अलग निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित माननीय विधायक श्री बालकनाथ जी, जिलाधीश, एडीएम, एसपी मैडम और बीड़ा सीईओ को इस दिशा में सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए।

श्री यादव ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों का कैमिकल युक्त पानी पूरी तरह ट्रीटमेंट के बाद ही डिस्चार्ज होगा। सभी उद्योगों को सीईटीपी का पानी पुनः उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और सीईटीपी की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

बरसाती पानी के संरक्षण के लिए उन्होंने निर्देशित किया कि बाबा मोहनराम पहाड़ क्षेत्र में छोटे-छोटे चैक डैम बनाकर जल संग्रह किया जाए, और क्षेत्र के जोहड़ों को सुरक्षित रखा जाए। नगर परिषद द्वारा पूरे भिवाड़ी शहर का सीवेज निस्तारण आधुनिक तकनीक से किया जाएगा।

मंत्री श्री यादव ने सूरत का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि सूरत 140 करोड़ रुपये का ट्रीट पानी बेच सकता है तो भिवाड़ी क्यों नहीं कर सकता?

हालांकि, अवैध रैम्प हटाने पर अंतिम निर्णय अभी नहीं आया है। शिष्टमंडल ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर महापंचायत विचार कर आगे की रणनीति तय करेगी।

शिष्टमंडल में शामिल प्रमुख लोग:

श्री अमर भगत (अध्यक्ष)

श्री संदीप दायमा (पूर्व सभापति, संयोजक सर्व समाज पंचायत)

डॉ. रूप सिंह, डॉ. राजेंद्र सिंह, श्री सतपाल दायमा, श्री अजीत पटेल

श्री सूबे सिंह पार्षद, श्री हवासिंह पार्षद, श्री श्योराज दायमा, श्री हरीकिशन शर्मा, श्री पदम शर्मा, श्री राजेंद्र दायमा, श्री देवेंद्र बढ़ाता, श्री सेवा सिंह दायमा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button