LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
जनपद खीरी पुलिस की ऑपरेशन कन्विक्शन में बड़ी सफलता, 6 मामलों में अपराधियों को मिली सजा

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 16 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई और न्यायालय में सशक्त पैरवी के परिणामस्वरूप 6 अलग-अलग मामलों में अपराधियों को सजा सुनाई गई है। माननीय न्यायालयों ने गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों को कारावास एवं जुर्माने की सजा दी है।
सजा का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:
✅ हत्या के प्रयास में 4 साल 8 महीने की सजा
साल 2008 में थाना खीरी क्षेत्र में हत्या के प्रयास में आरोपी आशाराम को 4 वर्ष 8 माह का सश्रम कारावास और ₹200 जुर्माना की सजा सुनाई गई।
✅ चोरी के मामले में सजा
थाना ईसानगर में चोरी के मामले में आरोपी मोहन को जेल में बिताई गई अवधि की सजा व ₹1000 जुर्माना का दंड मिला।
✅ मारपीट और धमकी के मामले में 6-6 माह की सजा
थाना फरधान में मारपीट व धमकी देने के मामले में चार अभियुक्तों रामचन्द्र, प्रदीप, रामू उर्फ रामकिशोर और संदीप को 6-6 माह का कारावास सुनाया गया।
✅ दंगा और धमकी के आरोप में 7 अभियुक्त दोषी
इसी थाना फरधान में घातक हथियार से लैस होकर दंगा करने व धमकी देने के मामले में सात अभियुक्तों को 6-6 माह का कारावास मिला।
✅ अवैध शस्त्र मामले में सजा
थाना नीमगांव में अवैध हथियार रखने के दोषी प्रमोद सिंह उर्फ चुन्ना को जेल में बिताई गई अवधि का कारावास व ₹2000 जुर्माना की सजा मिली।
✅ महिला अभियुक्त को भी सजा
थाना कोतवाली सदर में मारपीट व धमकी के आरोप में आशादेवी को जेल में बिताई गई अवधि का कारावास व ₹2500 जुर्माना की सजा दी गई।
जनपद पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Subscribe to my channel


