LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा: चोरी की बाइक व अवैध तमंचा के साथ आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय

खीरी, 14 जुलाई 2025 —

जनपद खीरी की थाना धौरहरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन में थाना धौरहरा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।

धौरहरा पुलिस ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2025 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा धौरहरा के पास नाई मजहर की दुकान के सामने से एक मोटरसाइकिल TVS Raider (UP31CH3367) चोरी हो गई थी। इस संबंध में वादी उत्तम कुमार निवासी डिहुआकलां द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

घटना की विवेचना उपनिरीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह द्वारा की जा रही थी, जिनके नेतृत्व में टीम गठित कर सुरागरसी की गई। दिनांक 14 जुलाई 2025 को पुलिस टीम ने हरदुआ नाला क्षेत्र से अभियुक्त अशरफ अली उर्फ अफसर पुत्र सैय्यद अली (निवासी ग्राम रामनगर लहबड़ी, थाना धौरहरा, उम्र 22 वर्ष) को चोरी की मोटरसाइकिल और एक देशी तमंचा मय दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे न्यायालय लखीमपुर खीरी भेजा जा रहा है।

बरामदगी का ब्यौरा:

चोरी की मोटरसाइकिल – TVS Raider (UP31CH3367)

एक देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस

गिरफ्तारी व बरामदगी टीम:

उ0नि0 वीरेंद्र सिंह (चौकी प्रभारी कस्बा धौरहरा)

कांस्टेबल शोभित कुमार

कांस्टेबल विनीत कुमार

धौरहरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में खौफ का माहौल देखने को मिला है।

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button